Rajnikant


Rajinikanth को शायद ही कोई ऐसा हो जो नहीं जानता हो क्योंकि rajinikanth का साउथ की फिल्मो में योगदान जो है वो भुलाया नहीं जा सकता और ऐसा भी सुनने में आता है कि रजनीकांत जो है वो बहुत दानशील है और यदा कदा सामाजिक कामों के लिए दान देते रहते है हालाँकि चेन्नई में आने वाली बाढ़ आपदा के लिए थोडा विवाद भी सोशल मीडिया में हुआ था अब ये सही है या नहीं इसके लिए कोई पुख्ता सोर्स नहीं है लेकिन उस समय सोशल मीडिया के मुताबिक rajinikanth ने 10 लाख दान में दिए थे जिसकी वजह से इन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा जिसके बाद rajinikanth ने 10 करोड़ मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार के मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में जमा किये | रजनीकांत के बारे में और उनकी एक्टिंग के बारे में जितना कहा जाये कम है क्योंकि यही वो है जिसने करोड़ो दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ी है और लोग इनके दीवाने है खासतौर पर इनकी फिल्मो में होनी वाली एंट्री को देखने के लिए लोग बेताब रहते है और एंट्री होते ही सिनेमा में “ थलाईवा-थलाईवा “ चिल्लाने लगते है

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा