Digital Agri Services कृषी सेवाए


          हमारे देश मे आज भी किसानो प्रती जितना लगाव होना चाहिये वो लगाव दिखाई नहि देता क्यो कि कृषी सुविधाये किसान के हित मे दिखाई नहि देती जब व्यापार वस्तू के रूप मी लेन्देन के हिसाब से चलता था तब लोग एक  को चीजे देते थे आज अनाज के बदले नोट मिलते है खेती कि खेतीबाडी के सामान भी दुकानो मे नोट के बदले हि नगद मे मिलते है आज भी इन हि वजह से किसानो कि हालत सुधरी नही है सही दाम ओर सही खरेदी किमत भी नहि मिल पाती

         देश के सभी किसान  अपना अनाज आज भी कृषी मंडी मे हि  बेचते है वहा कृषी मंडी मे दलाल कि भूमिका अहम मानी जाती है वो अपने तरीके से मनमानी करके ब्यापारी के साथ मिलकर किसान को धोखा भी देता है मगर सरकार जलद हि एक योजना लायेगी जिसकी वजह से सभी को काफी ज्यादा फायदा होगा
योजना
       देश के हर कृषी मंडी मे एक ग्रेड मशीन लगेगी जो online रहेगी किसान जब अपना माल मंडी मी लायेगा तब मंडी के कर्मचारी माल का sample लेकर मशीन मी डालेंगे 2.5 सेकंद मी किसान के माल का दर्जा ओर भाव भी तुरंत स्क्रीन पर प्रिंट हो जायेगा किसान अगर चाहेगा तो माल कि बिक्री कि जायेगी किसान कि मंजुरी के बिना माल मंडी मे नहि बिकेगा किसान का मंजुरी मिलते हि दलाल माल कि तोलाई करेंगे ओर तुरंत दो बिल बनायेंगे जो एक किसान को मिलेगा ओर दुसरा मंडी अधिकारी को मंडी अधिकारी तुरंत बिल कि राशी किसान के खाते मे जमा करेंगे माल खरीदाने वाले ब्यापारी को भी अपनी खरीदी कि लागत मूल्य कि बँक लिमिट मंडी अधिकारी के पास जमा कराणी होगी जिसकी कारण किसी भी किसान का पैसा न फसे तथा सरकार कि तरफ से घोषणा कि गई समर्थन मूल्य के नीचे कोई ब्यापारी या दलाल कोई भी अनाज खरीद न सके
 इससे किसान को जलद हि अपने अनाज के दाम ओर पैसे मिल जायेंगे
 दलालो कि बैमानी बंद हो जायेगी
कृषी मंडी कि आवक ओर income बढ जायेगी
कृषी मंडी काम करणे वाले युवक भी बढेंगे रोजगार भी बढेंगे
किसान कि पैसे कि किल्लत कि काम हो जायेगी
        किसान के खाते पार पैसे जमा होणे से वह ATM या किसान क्रेडीट card से बीज ओर खाद सही मुल्य पर कॅश्लेल्स तरीकेसे खरीद सकेगा
          देश एक कदम कॅशलेस सिस्टम कि तरफ चल पडेगा जीससे सरकार का काफी लाभ होगा
जिस कृषी मंडी मे किसान ने अनाज बेच दिया है वही मंडी अधिकारी तुरंत अनाज कि रीयायात का प्रमाणपत्र भी उस किसान को दे देगा जिसकी वजह से उसके बँक खाते मे जमा राशी पर निर्धारित समय सीमा तक सरकार tax नहि लगा सकेगी या जो लोग incom tax मे खेती के नाम पार छुट तो लेते है पर खेती मी उनके कोई अनाज कि उपज नहि होती ओर सरकार का अरबो रुपयोकी tax चोरी हो जाती है


कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा