YouTube earnings source लेबल असलेली पोस्ट दाखवित आहे. सर्व पोस्ट्‍स दर्शवा
YouTube earnings source लेबल असलेली पोस्ट दाखवित आहे. सर्व पोस्ट्‍स दर्शवा

रविवार, ४ जून, २०१७

11वीं का छात्र यू-ट्यूब से कमाता है 35 हजार रुपए महीना
Patrika 2 Jun 2017 12:49


अमित जायसवाल, खंडवा. डिजिटल होते इंडिया का इसे एक उदाहरण कह सकते हैं। खंडवा जिले के छोटे से गांव आदिवासी बहुल गुड़ीखेड़ा का 11वीं में पढऩे वाला छात्र विजय कनासे यू-ट्यूब से औसतन 35 हजार रुपए महीने कमाई कर रहा है। एेसा करने वाला जिले में संभवत: वह एकमात्र है। सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल से पढ़ाई कर रहे विजय का अब इसी फील्ड में कॅरियर बनाने का लक्ष्य है। विजय के पिता संतोष कनासे इलेक्ट्रॉनिक सामान की रिपेयरिंग करते हैं। बड़ा भाई संजय रेडियम की दुकान चलाता है, जबकि एक भाई अजय 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है। यू-ट्यूब की पॉलिसी है कि वो 18 साल के युवाओं के खाते में ही रुपए भेजता है। विजय अभी 17वें साल में है, इसलिए उसके भाई संजय के अकाउंट में ये रुपए जमा हो रहे हैं। विजय यू-ट्यूब पर आदिवासी संस्कृति व उससे जुड़े वीडियो अपलोड करता है।
2013 से की शुरुआत
विजय ने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर के लिए 2013 में जी-मेल पर अकाउंट बनाया था। तब से ही यू-ट्यूब अकाउंट से जुड़कर इस पर मॉनिटराइजेशन ऑन कर दिया। 2014 में यू-ट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया। धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए और वीडियो पर हिट्स बढ़ते गए।

14 हजार से ज्यादा सबस्क्राइबर
विजय के यू-ट्यूब चैनल पर 14,346 सबस्क्राइबर हैं। 10 अप्रैल 2017 को अपलोड किए गए आदिवासी डांस के एक वीडियो को 1954354 लोग देख चुके हैं। 2.05 मिनट के इस वीडियो को गुड़ीखेड़ा के पास के ही एक गांव में विजय ने अपने मोबाइल से शूट कर एडिट कर डाला है। 12 हजार रुपए पहली किस्त में मिले
अब तक विजय ने यू-ट्यूब पर 65 वीडियो अपलोड किए हैं। कुल 4810998 टोटल हिट्स आ चुके हैं। यू-ट्यूब ने गूगल एडसेन्स से पिन भेजा। विजय को पहली किस्त के रूप में 12 हजार मिले थे। इस महीने यानी 1 से 27 मई तक 557 डॉलर मतलब 35991 रुपए की कमाई हो गई है।
तकनीकी क्षेत्र में ही बढऩा है आगे
मैं छोटे से गांव का हूं लेकिन यू-ट्यूबर बनने की लगन थी। अब मुझे तकनीकी क्षेत्र में ही आगे बढऩा है। मेरा पूरा फोकस इस पर है। स्मार्टफोन यूजर्स से भी मैं यही कहना चाहूंगा कि वो टाइमपास की बजाय सोशल मीडिया को अर्निंग का माध्यम बनाएं।
विजय कनासे, यू-ट्यूबर, गुड़ीखेड़ा खंडवा